जयपुर
भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव पर्व जन्माष्टमी नजदीक है। इससे पहले शहर के मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। छोटी काशी जयपुर के आराध्य देव श्री गोविन्द देव जी के मंदिर में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं इसमें ख्यातिनाम कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से प्रभु को रिझा रहे हैं। संध्या झांकी के बाद 8 से 9.25 श्रद्धालुओं के लिए उत्सव दर्शनों झांकी खोली जाती है। जिसमें श्रद्धालु प्रभु के दर्शनों के साथ ही आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देख सकते हैं।