28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

चोरों ने को पसंद आए घी के पीपे, बादाम के कट्टे और महंगे कपड़े…

राजस्थान के टोंक जिले के पीपलू कस्बे में अज्ञात चोरों ने दो दुकानों के ताले तोड़कर की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची।

Google source verification

टोंक

image

Rakesh Verma

Nov 11, 2023

चोरों ने को पसंद आए घी के पीपे, बादाम के कट्टे और महंगे कपड़े…

राजस्थान के टोंक जिले के पीपलू कस्बे में अज्ञात चोरों ने दो दुकानों के ताले तोड़कर की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची।

घटना की जानकारी ली। लोगों ने बताया कि चोरी महावीर चौक में किराना दुकान, कोतवाली झंडा के यहां कपड़े की दुकान में चोरी हुई। चोर किराना दुकान से नकदी,

घी, तेल पीपे, बादाम का कट्टा, बीड़ी की बोरी चोरी कर ले चोर गए। सुबह दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे तो ताले टूटे मिले।

लोगों ने बढ़ती चोरी की घटनाओं पर आक्रोश जताया है।

चोरों ने उडाई नकदी व आभूषण

निवाई. शहर में नला रोड के समीप दादियों की ढाणी में अज्ञात चोर मकान में घुसकर एक लाख पच्चीस हजार रुपए तथा सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गए।

थानाधिकारी हरिपाल सिंह ने बताया कि दादियों की ढाणी निवासी देवराज गुर्जर पुत्र शंकरलाल गुर्जर ने प्राथमिकी दर्ज करवाई कि मेरे घर में घुसकर कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर अज्ञात चोर एक लाख पच्चीस हजार रुपए, एक तोले सोने की मुरकियां,

आधी मोहर का मांदलिया, सोने के टोपिस, सोने का मंगलसूत्र, 250 ग्राम चांदी का बजावटा,चार जोडी चांदी की पायजेब, चांदी की माला, तीन जोडी चांदी की चुटकी चुरा ले गए।

थानाधिकारी ने बताया कि चोरी की सूचना पर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा तथा चोरी के साक्ष्य जुटाएं। चोरों की तलाश हेतु टीम गठित कर दी गई है। तथा टीम जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लेगी।(ए.सं.)


फोटोकेप्शन- निवाई दादियों की ढाणी में चोरों द्वारा खोला गया बक्सा।