No video available
बिचून. कस्बे सहित क्षेत्र के लाखों लोगों के आस्था के केन्द्र भन्दे के बालाजी मंदिर का 56वां धार्मिक मेला मंगलवार को आयोजित हुआ। मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बालाजी महाराज के दर्शन कर अरदास लगाई। मेले में भन्दे बालाजी मंदिर समिति द्वारा लोगों की सुविधा के लिए पर्याप्त छाया, पानी, सफाई, रोशनी व सुरक्षा का प्रबंध किया गया। भन्दे बालाजी पुलिस चौकी पर थानाधिकारी संजय मीणा के निर्देशन में 60 पुलिसकर्मियों का जाप्ता तैनात किया गया। मेले में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से शीतल पेय, नींबू पानी, शर्बत, मिल्क रोज, कुल्फी, पाइनेपल जूस, पूरी सब्जी आदि की नि:शुल्क व्यवस्था की गई तथा समिति की ओर से मेले में सहयोग करने वालों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश पूनिया ने बताया कि भन्दे बालाजी मंदिर के तीन दिवसीय मेले में मंगलवार को एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बालाजी के दर्शन किए। मेले में विभिन्न प्रकार के झूले, स्टालें, खोमचे लोगों के आकर्षण के केंद्र रहे।