राजस्थान के जोधपुर में कांकाणी गांव में चिंकारा हरिण शिकार मामला भला कौन भूल सकता है ..1998 में ‘हम साथ-साथ हैं’ फिल्म की शूटिंग के दौरान शिकार के बाद चिंकारा हिरण चर्चा में आया था , अब एक बार फिर चिंकारा के शिकार का मामला सामने आया है। अनूपगढ़ जिले के रायसिंहनगर इलाके में 2 चिंकारा का शिकार किया गया है. गांव डाबला के पास चक 2 एलसी की रोही में चिंकारा के शव मिले. इससे बिश्नोई समाज के लोगों में गुस्सा फैल गया. आक्रोशित लोगों ने चिंकारा के शव डीप फ्रिजर में सड़क पर ही रखकर रास्ता जाम कर दिया।