2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

No video available

खाटू श्याम बाबा की महाआरती से छायी खुशहाली

- श्रीगंगानगर राजस्थान पत्रिका और खाटू श्याम मंदिर का संयुक्त कार्यक्रम आयोजित

Google source verification

श्रीगंगानगर. राजस्थान पत्रिका के श्रीगंगानगर संस्करण के स्थापना के 26 वें वर्ष के प्रथम दिन कई कार्यक्रम आयोजित हुए। सुदामानगर में िस्थत श्रीखाटू श्याम धाम मंदिर में रात साढ़े नौ बजे महाआरती का आयोजन किया गया। इस मौके पर बाबा श्याम के समक्ष इलाके की खुशहाली की कामना की गई। पुजारी धर्मेंद्र मिश्रा के सानिध्य में महाआरती के माध्यम से खाटू श्याम को रिझाया गया। इस दौरान मुख्य सेवादार संदीप शेरेवाला, रवि चुघ, सीए प्रतीक गोयल, सन्नी कोचर, कपिल अरोड़ा, चरणजीत, राजेश कुमार, लविश चुघ और के के शर्मा ने पत्रिका परिवार की इस अनूठी पहल को सराहनीय कदम बताया। नववर्ष के पहले दिन और पत्रिका स्थापना दिवस के उपलक्ष में बुधवार को खाटू श्याम बाबा के भजनों पर कलाकारों ने रंग जमाया। शाम छह बजे से लेकर रात दस बजे तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भजनों पर श्रदालु झूम उठे।
इससे पहले सुबह ई ब्लॉक िस्थत पत्रिका के वितरण केन्द्र पर हॉकरों के साथ केक काटा गया।
वितरण केन्द्र पर हॉकरों के साथ केक काट स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर संजय शर्मा, धर्मेन्द्र, घीसाराम, राजेश कालड़ा, अशोक अदलखा, बजरंग गोयल, राजेश कथूरिया, पवन शर्मा, महेन्द्रा, देवेन्द्र कालड़ा, नरेश मेहता, दीवान कालड़ा, दीपक कालड़ा सहित अन्य हॉकर उपिस्थत थे।