9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

श्री गंगानगर

छमछम नाचे देखो वीर हनुमाना

See Veer Hanuman dance with chhamchham- हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली शोभायात्रा, उमड़े श्रद्धालू, पुष्पवर्षा से स्वागत

Google source verification

श्रीगंगानगर। संकटमोचन हनुमानजी महाराज की भक्ति की अविरल रसधारा जैसे जैसे प्रवाहित हो रही थी, श्रद्धालु नाचते और गाते हुए अपने कदम बढ़ा रहे थे। विश्व हिन्दू परिषद, मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी और बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को सुखाडि़या सर्किल के पास गोपीराम बगीची से शोभा यात्रा निकाली गई। बैंड बाजों और डीजे साउण्ड की धुनों पर भगवान राम और महावीर के जयकारों की गूंज पूरे इलाके को हनुमानमय का अहसास करवा रही थी। इस शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न संगठनों की ओर से सजी संचतेन झांकियां आकर्षक का केन्द्र रही। वहीं राम भक्त हनुमान को रिझाने के लिए राम जानकी बैठे है मेरे सीने में…बजरंग बलि को प्रणाम…छमछम नाचे देखो वीर हनुमाना आदि भजनों की धुनाें पर श्रद्धालुओं ने नाचते हुए अपनी आस्था प्रकट की। अधिकांश पैदल श्रद्धालू भगवा रंग की ड्रेस और केसरिया रंग का साफा पहनकर चल रहे थे। यह शोभा यात्रा रामलीला मैदान से आचार्य तुलसी मार्ग होती हुई चांडक आवास से राधेश्याम कोठी होते हुए रवीन्द्र पथ पर पहुंची। वहां से स्वामी दयानंद मार्ग से अम्बेडकर चौक होते हुए वापस रवीन्द्र पथ आई। वहां से मटका चौक, भगतसिंह चौक से नेहरू पार्क में जाकर विसर्जित हुई।

इस दौरान कई ट्रेक्टर ट्रॉलियों और ऑपन हूड की जीपों पर सवार होकर वीर बजरंगी का रूप धरकर बच्चे मनमोहक लग रहे थे। वहीं दुर्गा के नौ स्वरूपों कारूप धरकर घोड़े पर सवार होकर बालिकाएं ओर युवतियां वीर बजरंगी के जयघोष बोल रही थी। वहीं खाटू श्याम बाबा का दरबार भी सजा हुआ वाहन जैसे जैसे आगे बढ़ता गया तो वहां लोगों ने पुष्पवर्षा की। भगवान भोले भंडारी की बारात का दृश्य भी देाने को मिला। भस्म शरीर पर लगाकर और तांडव करते महादेव, राम सीता दरबार, मूर्छित लक्ष्मण को संजीवनी बूंटी का इंतजार करते हुई वानर सेना, नंदी पर बैठे भोले भंडारी, साधु संतों की वेश भूषा धारण किए बच्चे ध्यान की मुद्रा में बैठे हुए झांकियों में शामिल थे। इसके अलावा पालकी में बाल हनुमान को विशेष रूप से सजाया हुआ था। अधिकांश श्रद्धालुओं ने ध्वज पताका से जयश्रीराम के जयकारे लगाकर लोगों को हनुमान जन्मोत्सव का न्यौता दे रहे थे।

विहिप के अलावा मरुधरा कला मंच, महाकाल सेना, वैदिक कन्या गुरुकुल ट्रस्ट फतूही, आदर्श विद्या मंदिर, बीएल स्कूल, एल ब्लॉक हनुमान मंदिर प्रबंधन समिति, अमरनाथ सेवा समिति, जुबिन संस्थान, विश्वास विद्या मंदिर, सरस्वती पब्लिक स्कूल, दुर्गा मंदिर, भारत विकास परिषद, राधा रतन दाधिच सेवा संस्थान, जय बाबा रामदेव सेवा समिति, आरएस स्कूल, श्याम सेवा समिति, झांकी वाले बालाजी भजन मंडल आदि संस्थाओं से जुड़े सदस्य रंगीन परिधान पहनकर आए थे।

इन संचेतन झांकियों के साथ अपने मोबाइल फोन पर सेल्फी लेने वालों की भीड़ होने लगी। वहीं जैसे ही शोभा यात्रा रवीन्द्र पथ पर पहुंचा तो वाहनों की कतारें लग गई। पुलिस और यातायात पुलिस के सहयोग से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़