अमेठी के आरिफ और सारस की दोस्ती की तरह ही सुल्तानपुर के अफरोज और सारस की दोस्ती भी इन दिनों खूब चर्चा में है। सुल्तानपुर के लंभुआ तहसील के गांव में अफरोज और सारस उर्फ स्वीटी की दोस्ती के वीडियो वायरल हो रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद स्वीटी को वन विभाग ने कब्जे में ले लिया है और अफरोज पर कार्रवाई हो सकती है।