10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सुरजपुर

Attack in factory: सॉल्वेंट फैक्ट्री में तोड़फोड़-मारपीट, भाजपा-कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने स्थिति का लिया जायजा, देखें VIDEO

Attack in factory: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में नेवार स्थित विराट सॉल्वेंट फैक्ट्री में हुए तोड़फोड़ और मारपीट की घटना के बाद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

Attack in factory: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में नेवार स्थित विराट सॉल्वेंट फैक्ट्री में हुए तोड़फोड़ और मारपीट की घटना के बाद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस वजह से व्यापारी वर्ग डरा हुआ है। इस मामले को लेकर भाजपा-कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने फैक्ट्री मालिक से मुलाकात कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

दरअसल, सूरजपुर जिले के नेवरा गांव स्थित विराट सॉल्वेंट फैक्टरी में सोमवार यानी 21 मई की रात हिंसक वारदात हुई है। करीब 50 से अधिक हमलावरों ने फैक्टरी पर धावा बोलते हुए जमकर तोडफ़ोड़ और मारपीट (Attack in factory) की। इस हमले में फैक्टरी संचालक और एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फैक्टरी संचालक ने लगभग 1 करोड़ रुपए का नुकसान की आशंका जताई है। संचालक का आरोप है कि हमलावर 27 लाख रुपए नकद लूट कर ले गए हैं। वहीं फैक्टरी संचालक पर भी कुछ दिन पूर्व एक मजदूर को पीटने का आरोप नेवरा गांव के लोगों ने लगाया है, जिसकी वजह से उक्त वारदात के होने की बात सामने आ रही है।