Diesel Tanker Fire: अंबिकापुर रायगढ़ नेशनल हाइव 43 पर लमगांव पुल के पास इस भीषण हादसे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं टैंकर में लगी आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई पड़ रही थी। जानकारी के अनुसार, डीजल टैंकर अंबिकापुर से पत्थलगांव की ओर की जा रहा था। टैंकर में आग लगने के घंटों बाद भी न तो पुलिस मौके पर पहुंची थी, और न की फायर ब्रिगेड। हादसे की वजह से सड़क पर जाम लग गया।