सुबह दुकान पर पोहा और जलेबी बनाने दिखे कैबिनेट मंत्री
टीकमगढ़. कभी स्कूटर से सफर करते तो कभी मोची की दुकान पर अपनी चप्पल सुधरवाते दिखाई देने वाले मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार मंगलवार को एक नाश्ता की दुकान पर जलेबी और पोहा बनाते दिखाई दिए। सुबह से सोशल मीडिया पर इनके यह वीडियो जमकर वायरल होते रहे। इस पर कांग्रेस के टीकमगढ़ विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला ने तंज कसते हुए कहा कि यदि जिले के विकास पर ध्यान देते तो टीकमगढ़ चमक जाता।
मंगलवार की सुबह से घूम कर आने के बाद केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय मंत्री एक नाश्ता की दुकान पर रूके और दुकानदार से जलेबी बनाने का कपड़ा लेकर खुद जलेबी छानने लगे। इसके बाद उन्होंने कड़ाही में रखे पोहा को टारना (कड़ाही में मिलाना) शुरू कर दिया। उस समय यहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने उनका वीडियो बना लिया। इसके साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर इसे उनकी सहजता से जोड़ दिया। विदित हो कि मंत्री कुमार दिल्ली से टीकमगढ़ आने पर कई बार बाजार में हरी और ताजी सब्जियां भी खरीदते दिखाई दिए है।
कांगे्रस ने साधा निशाना
वहीं मंत्री कुमार के यह वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला ने तंज कसते हुए कहा कि अभी जिला विकास समिति की बैठक में मंत्री ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली से माफियाओं को बाहर निकालने की बात कही थी, उस पर कुछ नहीं हुआ। कुछ दिन पहले इन्होंने भू-माफियाओं पर नकेल कसने को कहा था, उस पर कुछ नहीं हुआ। केंद्रीय मंत्री सिंधिया अपने क्षेत्र तक हाईवे ले गए है, यह टू-लेन सड़क में ही उलझे हुए है। जिले का मेडिकल कॉलेज घोषणा के बाद पीपीपी मोड में चला गया, यह पोहा-जलेबी बना रहे है। केंद्रीय मंत्री को आखिर इतना समय कैसे मिल जाता है। वह कभी अपनी चप्पल सुधारते है तो कभी पंक्चर बनाते है। यदि इतना ध्यान जिले के विकास पर देते तो आज जिला कहा से कहा पहुंच जाता है।