Allu Arjun: मुंबई एयरपोर्ट से साउथ सुपरस्टार ‘अल्लू अर्जुन’ का वीडियो सामने आया है। एक्टर सफ़ेद कलर के ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। उन्होंने काले रंग का चश्मा भी पहन रखा है।
अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा 2’ के प्रमोशन के लिए मुंबई पहुंचे, इसी बीच भीड़ ने उन्हें घेर लिया और चीखने-चिल्लाने लगे। इस दौरान अभिनेता के गार्ड को काफी मस्कत का सामना करना पड़ा।
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ को रिलीज होने में कुछ दिन ही बचे हैं। फिलहाल दोनों इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। हाल ही में ‘पुष्पा 2: द रूल’ का ट्रेलर पटना के गांधी मैदान में लॉन्च हुआ था। यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें: ‘पुष्पा 2: द रूल’ की टीम पहुंची मुंबई, रश्मिका मंदाना पर टिक गई सबकी निगाहें