29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित

अलीगढ़ में हुआ सम्मान समारोह का आयोजनटोंक जिले के अलीगढ़ कस्बे में जुबेरी वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले मुस्लिम समाज का प्रतिभावान सम्मान समारोह शनिवार को हुआ। इसमें प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित जनों का सम्मान किया गया।

Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Jun 24, 2023

बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित
अलीगढ़ में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन
टोंक जिले के अलीगढ़ कस्बे में जुबेरी वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले मुस्लिम समाज का प्रतिभावान सम्मान समारोह शनिवार को हुआ। इसमें प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित जनों का सम्मान किया गया।

मुस्लिम मुसाफिर खाना के चेयरमैन शब्बीर ने कहा कि मुस्लिम समाज की विडंबना है कि बालिकाएं जहां शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ अंक अर्जित कर मुस्लिम समाज का नाम रोशन कर रही है। लेकिन मुस्लिम छात्र शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ रहे हैं जो चिंतनीय है। बालकों की उच्च शिक्षा पर जोर दिया।


कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि सवाईमाधोपुर डीएसपी शकील अहमद ने कहा कि अलीगढ़ में जुबेरी वेलफेयर सोसायटी लंबे समय से सामाजिक उत्थान के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रही है, जिसमें मुस्लिम समाज के गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाना, मुस्लिम विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाना, युवाओं को व्यवसाय के लिए बिना ब्याज पर राशि उपलब्ध कराना जैसे कई सामाजिक कार्य कर रही है, जो सराहनीय है।


अध्यक्षता कर रहे शाकिर मियां जुबैरी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से विद्यार्थियों का हौसला अफजाई होता है। इसलिए बोर्ड में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को समय समय पर सम्मानित करना चाहिए।

समारोह में आलिया, सानिया, खुशनुमा, फरहत, अनस, खुशबू, दानिश हुसैन, खुशनुमा बी, फिजा मंसूरी, महविश बानो, तस्मिया, इल्मा खान आदि को समानित किया गया। पत्रकार रामबाबू शर्मा, मुनिम मीणा, सलीम खान आदि को भी सम्मानित किया गया। मंच संचालन सगीर आलम ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि अय्यूब, साबिर मियां, सीओ कोर्डिनेटर एलन खलील, सलीम जुबैरी, अलीगढ़ एसएचओ अय्यूब खान आदि थे।