कार से सदेह के आधार पर पकड़ा मिलावटी घी, चौथ का बरवाड़ा से आया था बेचने
खाद्य सुरक्षा टीम ने की कार्रवाई
टोंक. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने शनिवार को एक कार से संदेह के आधार पर मिलावटी घी पकड़ा है। आरोपी उक्त घी को चौथ का बरवाड़ा जिला सवाईमाधोपुर से टोंक के आस-पास बेचने आया था।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. एस. अग्रवाल के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने मुखबिर की सूचना पर कार को टोंक में हाईवे पर रुकवा लिया। पूछताछ में चौथ का बरवाडा निवासी जितेन्द्र कुमार जैन सही जवाब नहीं दे पाया। वह जिन टीन में घी ले जा रहा था।
उस पर एक नामी कम्पनी का ब्रांड था। संदेह होने पर टीम ने घी का नमूना लेकर जांच के लएि भिजवाया है। टीम को मौके पर 10 टिन में 150 किलोग्राम घी मिला है। उसको सीज किया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि उक्त घी के नमूने की जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। नमूने की जांच रिपोर्ट मिलावटी , अनसेफ आने पर राज्य सरकार की ओर से जारी निर्देशानुसार मुखबिर को प्रोत्साहन राशि दिलाई जाएगी।
कार्रवाई के दौरान सीएमएचओ डॉ. एस. एस. अग्रवाल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश कुमार शर्मा, अविनाश साहू, वाहन चालक सत्यनारायण चावला, सहायक कर्मचारी राजेन्द्र सैनी व रामेश्वर गुर्जर मौजूद थे।
दूध के नमूने लिए
इधर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेशकुमार शर्मा ने सुबह परासिया लाम्बा गांव में पहुंचकर एक दूध विक्रेता एवं एक दूध डेयरी से दूध के नमूने लिए हैं। जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।