लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए पत्रिका लोकतंत्र का उत्सव एवं स्वीप अभियान के तहत मुख्य बाजार होकर बस स्टैंड तक मतदान जागरूकता रैली निकाली।
लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए पत्रिका लोकतंत्र का उत्सव एवं स्वीप अभियान के तहत क्षेत्र में व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी के तहत शनिवार को कस्बे के घाणा चौराहे से मुख्य बाजार होकर बस स्टैंड तक मतदान जागरूकता रैली निकाली। इसमें दिव्यांगजन भी अपनी ट्राइ साइकिल, स्कूटी के साथ हम भी सक्षम, राष्ट्र भी सक्षम के स्लोगन के साथ शामिल होकर मतदान करने का संदेश देते नजर आए।
घर-घर जाकर दी दस्तक
अभियान के दौरान अधिकारी कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्मिकों, शिक्षकों ने घरों, प्रतिष्ठानों, खरीददारी के लिए आए ग्राहकों को मतदान कुमकुम पत्रिका भेंट कर 26 अप्रेल को मतदान अवश्य करने का आह्वान किया।
वोट के लिए कुमकुम पत्रिका भेंट की
स्वीप सह प्रभारी नरेन्द्रकुमार सौंगाणी, रिसोर्स पर्सन गोवर्धन प्रसाद स्वर्णकार, ग्राम विकास अधिकारी राजेन्द्रसिंह राजावत, महिला एवं बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक ललिता साहू, सुनीताए अंजना कुमारी, अनुपम, आशुतोष दाधीच, अखिलेश नामा, प्रहलाद जावल्या, व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं घर-घर दरवाजे खटखटाते हुए मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें वोट के लिए कुमकुम पत्रिका भेंट कर मतदान अवश्य करने की मनुहार की। इस दौरान रास्ते में मिलने वाले वृद्धजनों को परिवार के साथ वोट डालने जरूर जाना।
पत्रिका के अपील पर पहुंचे दिव्यांगजन
राजस्थान पत्रिका की अपील पर अध्यापक हरिराम गुर्जर मसूदपुरा, डारडातुर्की से दिव्यांग राजपाल कुम्हार, सत्यनारायण शर्मा, मोहम्मदिन देशवाली, गिर्राज गुर्जर, पीपलू से मुकेश बलाई मतदान जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लेने के उत्साह के साथ समय से पहले पहुंचे।
समावेशित मंत्र से मतदान का संदेश दिया
दिव्यांग जनों ने सीबीईओ कार्यालय के रिसोर्स पर्सन गोवर्धन प्रसाद स्वर्णकार द्वारा लिखी गई तुमसे ही ताकत लोकतंत्र की समावेशित मंत्र की, प्रेरणा के व्योम हो, योग्यजन विशेष हो, प्रयोग कर, कर प्रयोग, सच्चे नेता का चुनाव कर, 26 अप्रेल को तू बस मतदान कर पंक्तियों के साथ सभी को मतदान का संदेश दिया।
कुमकुम पत्रिका रही आकर्षण का केन्द्र
मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर जिला स्वीप टीम की ओर से तैयार की गई मतदान कुमकुम पत्रिका निमंत्रण आकर्षण का केन्द्र रही। ये निमंत्रण पत्र देखने में बिल्कुल शादी के कार्ड की तरह हैं। जिसमें भेज रहे है स्नेह निमंत्रण मतदाता तुम्हे बुलाने को, है लोकतंत्र के राजहंस, आप भूल न जाना आने को, दिनांक 26 अप्रेल 2024, शुभ मतदान स्थल आपका पोलिंग बूथ, समय प्रातरू 7 बजे से सायं 6 बजे तक, मतदान अवश्य करें आदि शामिल है। साथ ही मीठी मनुहार में चुुनाव में वोट देवा जरूर – जरूर पधारज्यो सा की पंक्तियां लिखी गई हैं। इसका वितरण जागरूकता कार्यक्रम के दौरान किया गया है।