टोंक. राज्य सरकार की बजट घोषणा 2022-23 के तहत मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना में जिला मुख्यालय के अग्निशमन केंद्र में नगर परिषद सभापति अली अहमद एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने 47 दिव्यांगों को स्कूटी की चाबी सौंपी। स्कूटी की चाबी पाकर दिव्यांग के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति अली अहमद ने कहा कि दिव्यांगों को रोजगार एवं अपने कार्य स्थल पर जाने में इन स्कूटी के माध्यम से सुविधा होगी। साथ ही, अपने परिवारजनों के साथ भी एक स्थान से दूसरे स्थान पर सुगमता से जा सकेंगे।
इस दौरान ग्राम पंचायत अरनिया केदार के सरपंच हंसराज फागणा ने कहा कि दिव्यांगों को मुख्यधारा में लाने के लिए समाज के हर व्यक्ति को प्रयास करने चाहिए। इस दौरान पूर्व उपसभापति सलीमुद्दीन खान, पार्षद मिर्जा इरशाद बैग, अकील अहमद, नीरज गुर्जर, अख्तर मियां एवं महमूद शाह आदि मौजूद रहे।