टोंक. सोप उपतहसील मुख्यालय क्षेत्र के गांव रोशनपुरा गांव में हीरामन बाबा के मेले का बुधवार को समापन हुआ। लोगों ने दूध, दही, घी,आटा, चावल आदि लाकर हीरामन बाबा की पूजा अर्चना की। मेले में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सोप, अलीगढ, उनियारा, नगरफोर्ट, बनेठा सहित पांचों पुलिस थानों से पुलिस जाप्ता तैनात रहा। मेले में प्रसादी बनाने के लिए 24 भट्टियों का उपयोग किया गया, जिसमें से 17 भट्टियों में पूडियां व सात भट्टियों में खीर बनाई गई। प्रसादी के लिए हजारों लीटर दूध व देशी घी का उपयोग किया गया। श्रदालुओं को प्रसादी ग्रहण कराने के लिए लम्बी पंगत लगानी पड़ी। आलम यह था कि मेगा हाइवे के कोटडी चौराहे से लेकर मोहम्मदपुरा गांव तक करीब पांच किलोमीटर लम्बी पंगत लगाकर प्रसादी वितरण कराई गई। कतार को देखते हुए जिमाने के लिए 15-20 टैक्टर ट्राली का उपयोग किया गया। मेले में इटावा, रजोपा, तलाव खातोली, लबान, निवाई, मालपुरा, इंद्रगढ़, लाखेरी, कोटा, कापरेन, बूंदी, बारा, बरवाडा, सवाई माधोपुर, सहित, टोंक, निवाई, देवली, मालपुरा, उनियारा, प्लाई, कचरावता, समरावता, चौरू, आदि गांवों से बड़ी संख्या में पशुपालक व किसान पहुंचे। शाम को
भंडारे में हजारों लोगों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की।