2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

टोंक में बोले सचिन पायलट , राजनीति व धर्म से ऊपर होता है शहीद, अब नही कर पाएगी सरकार मनमानी

देश में चाहे किसी भी पार्टी की सरकार हो, सभी ने सेना व सैनिकों को सर्वोच्च सम्मान दिया है। हमारी सेना दुनिया के 200 देशों में उत्कृष्ट सेना है।

Google source verification

देश में चाहे किसी भी पार्टी की सरकार हो, सभी ने सेना व सैनिकों को सर्वोच्च सम्मान दिया है। हमारी सेना दुनिया के 200 देशों में उत्कृष्ट सेना है।

पूर्व डिप्टी सीएम एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने कहा कि देश में चाहे किसी भी पार्टी की सरकार हो सभी ने सेना व सैनिकों को सर्वोच्च सम्मान दिया है। हमारी सेना दुनिया के 200 देशों में उत्कृष्ट सेना है। सैनिकों, शहीदों व सैन्य परिवारों का ध्यान रखना सभी सरकारों व देश के हर नागरिक का कर्तव्य है।

हमारी सेना पहले भी मजबूत थी, आज भी मजबूत है

उन्होने कहा कि हमारी सेना पहले भी मजबूत थी, आज भी मजबूत है। हमने बांग्लादेश निर्माण के समय 95 हजार सैनिकों को बंधक बनाया था। हमने गांधीवादी तरीका अपनाते हुए ठीक उसी तरह का व्यवहार किया जैसा एक सैनिक दूसरे सैनिक के साथ करते है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने सोमवार को टोंक में राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान सआदत पवेलियन में शहीद स्मारक के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि ये शहीद स्मारक राजस्थान के प्रत्येक जिले में बनाया गया है।

मांग पत्र को पूरा करेंगे

उन्होने कहा कि राज्य सरकार ने शहीद स्मारक बनाने के लिए 30 लाख रूपये की राशि आवंटित की थी लेकिन नगर परिषद ने सीमाओं से परे जाकर इस पर एक करोड़ रूपए अधिक खर्च करके इसको शानदार बनाया है। हम सैनिकों, शहीदों, सैन्य परिवारों व वीरांगनाओं के लिए जिन्होंने अपना मांग पत्र हमें सौंपा हैं उसकों पूरा किए जाने के सभी प्रयास करेगें।

राजनीति व धर्म से ऊपर होता है शहीद

उन्होंने कहा कि देश की सरहद की रक्षा के लिए शहीद हुए सैनिकों को सम्मान मिले यह उन सैनिक शहीदों के सम्मान तथा शहादत का प्रतीक है। सैनिक सिर्फ तनख्वाह के लिए सरहद की रक्षा नहीं करता बल्कि उसमें देश की सेवा का जज्बा होता है । शहीद राजनीति व धर्म से ऊपर होता है। पायलट ने खुद के सैनिक परिवार में जन्म लिए जाने को सौभाग्यशाली बताते हुए कहा कि मेरे दादा सेना में हवलदार थे उनका सपना था कि उनका बेटा सेना में अधिकारी बने और यही हुआ मेरे पिता वायुसेना नें अधिकारी बने।

वर्दी राष्ट्र के प्रति स्वाभिमान का प्रतीक

पायलट ने कहा कि मैं भी टेरिटोरियल आर्मी में पिछले एक दशक से हूं । मुझे दो माह में साल की सभी औपचारिकताएं पूरी करनी होती हैं। उन्होंने कहा कि वर्दी जब पहनी जाती है तो वह राष्ट्र के प्रति स्वाभिमान की प्रतीक होती है। पायलट ने कहा कि भारत की फौज ने दुनिया को दिखाया है कि वह किसी से कम नहीं है चाहे बांग्ला देश निर्माण का समय हो या आज का संघर्ष हो फौेजी कभी पीछे नहीं रहा।

अग्निवीर योजना पर पुर्नविचार करे सरकार

मीडिया से बातचीत में कहा कि अग्निवीर योजना मामले में सरकार को पुर्नविचार करना चाहिए। साथ ही हाल ही लोकसभा चुनाव परिणामों संबंधी सवाल के जवाब में कहा कि इण्डिया गठबंधन को अच्छी सीटें मिली है अब संसद में विपक्ष की बात सुनी जाएगी साथ ही मनमानी नही हो पाएगी।

टोंक का होगा विकास

नगर परिषद टोंक के सभापति अली अहमद ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि टोंक से कांग्रेसी हरीश मीणा भी सांसद निर्वाचित हो चुके है अब सांसद एवं विधायक दोंनो ही कांग्रेस के है इसलिए टोंक का विकास होगा।

राजा ने आदेश दिया

कमांडेंट मुकुट बिहारी ने कहा कि शहीद स्मारक टोंक के इतिहास में लिखा जाएगा, सैनिक देश का होता है चाहे सरकार किसी की भी हो। उन्होंने सीमाओं की सुरक्षा में सैनिक की कठिनाईयों को जिक्र करते हुए कहा कि थोड़े दिन पहले सैनिक जो कश्मीर में पत्थर खाते थे लेकिन राजा ने आदेश दिया जिसका ही परिणाम हुआ कि पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक हुई । यह सैनिक के मनोबल को ही परिणाम था।

यह गौरव का विषय

प्रदेश गौरव सेनानी के अध्यक्ष किशन चौधरी ने कहा कि सचिन पायलट न सिर्फ राजनेता है बल्कि सेना में ऑफिसर भी है यह गौरव का विषय है कि उन्होंने आज शहीद स्मारक का उद्घाटन किया। वह भी अपने विधानसभा क्षेत्र में शहीद स्मारक का निर्माण कराया ।

स्मारोह की शुरूआत में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने नगर परिषद टोंक की तरफ से राजकीय महाविद्यालय टोंक के सआदत पवेलियन में नवनिर्मित शहीद स्मारक की लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया साथ ही शहीद स्मारक के समक्ष पुष्प चक्र अर्पित करके शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

सम्मानित किया

तत्पश्चात पूर्व डिप्टी सीएम एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने शहीदों की वीरांगना श्रीमती राधा देवीएश्रीमती अयोध्या देवीएश्रीमती शोभा देवी को शॉल ओ?ा करके सम्मानित किया। समारोह में कांग्रेस के पद्रेश उपाध्यक्ष रामबिलास चैधरीएपीसीसी सदस्य सउद सईदी एकांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवाएदिनेश चैरासियाए रेल लाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अकबर खानएफिरोज खानएकांग्रेस पूर्व जिला प्रवक्ता जर्रार खानएकांग्रेस देहात ब्लॉक टोंक की अध्यक्ष कैलाशी देवी मीणाएटोंक शहर ब्लॉक अध्यक्ष मिर्जा इरशाद बैग आदि मौजूद थे।