6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

No video available

हराभरा होगा विद्यालय आंगन, 3300 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य

राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत विद्यालय आंगन को हराभरा बनाने के लिए शिक्षा विभग की ओर से 3300 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

Google source verification

राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत विद्यालय आंगन को हराभरा बनाने के लिए शिक्षा विभग की ओर से 3300 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान हरियाली से खुशहाली एवं शिक्षा विभाग के पौधरोपण अभियान के तहत कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपलू में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में पंचायत समिति प्रधान रतनी देवी चंदेल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि धरती पर पेड़-पौधे हमारे जीवन का मूल स्रोत है। ये नहीं होंगे तो पानी ही नहीं बरसेगा और न खेती ही होगी जिसके कारण अनाज का संकट खड़ा हो जाएगा।

वर्तमान में पृथ्वी पर लगातार पेड़ कटने की वजह से प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है फिर भी लोगों की आंखें नहीं खुलती। अब भी समय है अधिकाधिक पौधे लगाकर हम पर्यावरण को बचा सकते हैं।

ग्राम पंचायत सरपंच कविता सैनी ने बताया कि वर्तमान में पेड़ बचाना बहुत जरूरी हो गया है। पर्यावरण की रक्षा को लेकर सभी को पेड़ लगाने के लिए आगे आना चाहिए। विद्यालय के विद्यार्थियों को अपने जन्मदिन, परिवार में माता-पिता सहित परिवारजनों में वैवाहिक वर्षगांठ सहित परिवार में प्रत्येक खुशी के शुभ अवसर पर कम से कम एक पौधा जरूर लगाने का आह्वान किया।

भाजपा पूर्व जिला मंत्री सत्यनारायण चंदेल, ब्लॉक कांग्रेस संगठन महामंत्री रामबिलास सैनी, प्रधानाचार्य विनोद शर्मा, रजीउद्दीन खान ने कहा कि पर्यावरण को स्वस्थ और सुंदर बनाए रखने के लिए सभी का सामूहिक प्रयास आवश्यक है। पेड़-पौधों को भी अपना परिवार का सदस्य बनाया जाना आवश्यक है। इनकी रक्षा करना हमारा दायित्व है।