नई दिल्ली। बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) जैसे जैसे फिनाले की ओर बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे शो में काफी हलचल भी देखने को मिल रही है। वाइल्ड कार्ड एंट्री (Wild Card Entry) होने से शो में काफी रफ्तार भी देखने को मिल रही है। हाल ही में शो में देखा गया कि भाऊ (Bhau) कैमरे के आगे बात करते हैं और कहते हैं कि वो जल्द ही माहिरा को सबक सिखाएंगे। वहीं उन्होंने माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) के होंठों पर कमेंट किया। बड़े होंठों की बात सुनकर पारस भी हंसने लगते हैं। जिस पर माहिरा काफी नाराज़ हो जाती है। पारस और माहिरा को जेल में देखा गया। वहीं दूर बैठे भाऊ और उनका ग्रुप पारस और माहिरा की लड़ाई देखकर काफी खुश दिखाई दे रहे थे।