Vdeio: बिग बोस 17, रिंकू धवन ने शो ‘कहानी घर घर की’ ऑनस्क्रीन भाई से की थी शादी, 15 साल बाद हुआ था तलाक
कहानी घर घर की में छाया के रूप में अपनी एक्टिंग के लिए फेमस रिंकू धवन बिग बॉस 17 की बोल्ड और खूबसूरत कंटेस्टेंट में से एक हैं. टीवी की फेमस एक्ट्रेस हमेशा से अपनी लाइफ में काफी स्ट्रांग रही हैं. एक रोल के लिए उन्होंने अपना सिर तक मुंडवा लिया था. रिंकू ने अपने 25 साल के करियर में कई तरह के रोल किए हैं.एक्ट्रेस रिंकू हमेशा अपने काम के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं. स्टार प्लस के फेमस शो 'घर घर की कहानी' में भाई-बहन के रोल में दिखे किरन करमकर और रिंकू को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। इसके बाद इन दोनों ने 2002 में शादी कर ली थी. हालांकि15 साल बाद इन दोनों का तलाक हो गया था। रिंकू और किरण का एक बेटा है जिसका नाम ईशान है