नई दिल्ली। बीते एपिसोड में बिग बॉस के घर में खूब हंगमा देखने को मिला। दरअसल हुआ क्यों यूं कि बिग बॉस ने घर में हुए नॉमिनेटेड सदस्यों को नॉमिनेटेड होने से बचने के लिए मौका दिया। बिग बॉस ने घर वालों को साँप-सीढ़ी नाम का टॉस्क दिया। जिसमें असीम और आरती के पहले से ही सेव होने की वजह से उन्हें सांप बनाया और बाकी घरवालों को सीढ़ी। इस टॉस्क के शुरू होते ही सब एक-दूसरे की सीढ़ियां तोड़ते हुए दिखाई दिेए। टॉस्क के दौरान शहनाज देवोलीना को परेशान करती है और देवोलीना गुस्से में आकर शहनाज को थप्पड़ मार देती है। जिसके बाद शहनाज रोने लगती हैं।