Monsoon Weather Rithvik Dhanjani Video: मानसून का मौसम आ गया है। इन दिनों लोग बारिश का मजा ले रहे हैं। इसी दौरान टीवी एक्टर रित्विक धन्जनी ने एक वीडियो पोस्ट किया है। शेयर की हुई इस वीडियो में रित्विक अपने एक्टर फ्रेंड्स के साथ बारिश में एन्जॉय कर रहे हैं। वीडियो में रित्विक अपने दोस्तों के साथ बारिश में नहाते और डांस करते दिख रहे हैं। आइए डालते हैं नजर इस वीडियो पर।