Nia Sharma: टीवी की फेमस और हॉटेस्ट एक्ट्रेस निया शर्मा का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। जिसमें वह पैपराजी से माफी मांगती नजर आ रही हैं। दरअसल पैपराजी एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस के आने का कई घंटो से वेट कर रहे थे। ऐसे में नागिन फेम एक्ट्रेस जब बाहर आईं तो उन्होंने कहा, ‘गाइस मैंने नहीं बुलाया है, मुझे माफ कर दो।’
उनकी इस बात को सुनकर एक पैपराजी कहता है, ‘हम लोग आपकी गाड़ी देखकर रुक गए थे। हम लोग आपका दो घंटे से इंतजार कर रहे थे।’
इसके बाद आनन-फानन में एक्ट्रेस टाइट स्किन जींस के साथ व्हाइट क्रॉप टॉप पहने अपनी कार से चली जाती हैं। फैंस ऑन रिपीट इस वीडियो को देख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Allu Arjun luxury life: फाइव स्टार होटल को फेल कर देगी अल्लु अर्जुन की ‘फॉल्कन’, कलेक्शन में ये कारें शामिल…