28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TV न्यूज

Bigg Boss: शेफाली जरीवाल के पति पराग ने दी पारस छाबड़ा को धमकी, कहा दुआ मनाना कि कभी घर से बाहर ना आओ

बिग बॉस (Bigg boss) के घर में हुई पारस और शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) की लड़ाई पारस ने शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) पर लगाएं गंभीर आरोप शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) के पति पराग त्यागी (Parag Tyagi) ने दी पारस छाबड़ा (paras chhabra) को धमकी गौहर खान (Gauahar Khan) ने ट्वीट कर दिया रिएक्शन

Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Dec 01, 2019

नई दिल्ली। बिग बॉस 13 (Bigg boss 13) सीज़न अब तक का सबसे कामयाब शो रहा है। इस सीज़न ने बड़ी तेजी से रफ्तार पकड़ी है। लेकिन हाल ही में बिग बॉस के घर में पारस और शेफाली जरीवाल के बीच घमासान लड़ाई हुई। जिसमें शेफाली जरीवाला (Shefali zariwala) ने जहां पारस छाबड़ा (paras chhabra) के विग पर सवाल उठाया तो वहीं पारस ने भी उनपर पर्सनल अटैक किया। इन दोनों कंटेस्टेंट्स का झगड़ा ट्विटर पर भी ट्रेंड करने लगा। सनी नाम के यूजर ने लिखा: पारस सलमान खान से डांट खाने के बाद भी अपनी सारी हदें पार कर रहा है। उनके इस ट्वीट पर शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी (Parag Tyagi) ने भी अपना रिएक्शन दिया है। इस ट्वीट पर एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) ने भी रिएक्शन दिया है। उन्होंने लिखा: शांत रहो! पराग! नासमझ लोग इसी तरह अपने व्यक्तित्व का प्रदर्शन करते है! उनके विचार ! यह उस व्यक्ति को नहीं बदलता है जिसके बारे में गलत तरीके से बात की जा रही है! गलत सभी बोल रहे हैं। यह दुख की बात है कि सभी एक दूसरे पर ताना मार रहे हैं!” गौहर खान ने इस तरह पराग त्यागी के ट्वीट पर रिएक्शन दिया है।