7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

उदयपुर

video : उदयपुर-भटेवर मार्ग पर हुआ हादसा, ट्रक ट्रेलर की भिंड़त में चालक गंभीर घायल

भटेवर-उदयपुर नेशनल हाइवे मार्ग पर एक ट्रक और ट्रेलर में भिंड़त हो गई जिससे ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

Google source verification

हेमंत आमेटा/भटेवर. कस्‍‍बे में भटेवर-उदयपुर नेशनल हाइवे मार्ग पर एक ट्रक और ट्रेलर में भिंड़त हो गई जिससे ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। खेरोदा थाना अधिकारी पूनाराम गुर्जर ने बताया कि भटेवर बायपास चौराहा पर प्रस्तावित सिक्स लाइन कार्य के चलते रोड क्रॉस आवाजाही को लेकर स्पीड ब्रेकर बनाए गए है। यहाँ पर गुरुवार देर रात को ट्रेलर और ट्रक दोनों चित्तोड़ से आकर उदयपुर ? की तरफ जा रहे थे। इसी बीच बायपास चौराहा पर ट्रक के आगे चल रहे ट्रेलर ने स्पीड ब्रेकर होने से अचानक गाड़ी को ब्रेक लगाया जिससे इसके ठीक पीछे स्पीड में आ रहा ट्रक असन्तुलित होकर ट्रेलर के पीछे जाकर भ‍िड़ गया। इससे ट्रक का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक चालक अंदर फंस गया।

सूचना पर भटेवर पुलिस चौकी से कांस्टेबल जयदेव जाट, रामसिंह व हाइवे पेट्रोलिंग कर्मी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से ट्रक चालक को एक बार जैसे-तैसे करके बाहर निकाला और एम्बुलेंस से उपचार के एमबी हॉस्पिटल में पहुंचाया। जहां चालक का उपचार जारी है। ट्रक में सह चालक भी सवार था लेकिन उसको कहीं भी चाेट नहीं लगी है। हादसे के बाद ट्रेलर का चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने शुक्रवार सुबह ट्रक को क्रेन की सहायता से भटेवर चौकी में रखवाया।