चंदनसिंह देवड़ा/उदयपुर. जयसमंद पाल से ठीक पहले मोड़ मेंं एक अनियंत्रित कार सोमवार को दीवार तोड़कर लटक गई। हादसा नहर एरिया की तरफ हुआ। कार आधी खाई की तरफ कई देर तक लटकी रही । कार मेंं सवार तीन लोगोंं को चोटेंं भी आई जिनको आसपास से दौड़़कर पहुंचे लोगोंं ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बाद मेंं जेसीबी की मदद से इस कार को खींचकर सड़़क पर लाया गया। सूचना पर जयसमंद चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार तेज थी और वह मोड़़ मेंं कट नहींं पाई जिससे दीवार से जा भिड़ी अाैैैर लटक गई।