सिन्दु (उदयपुर). खनन विभाग की टीम ने मंगलवार रात फेल्सपार का अवैध खनन करने पर कार्रवाई करते हुए एलएनटी व कम्प्रेशर जब्त किया है। खनन विभाग के अनुसार सिन्दु क्षेत्र में रात को फेल्सपार के अवैध खनन की शिकायत मिली। इस पर खनन अधिकारी राकेश मेघवाल एवं धर्मपाल ङ्क्षसह राणावत के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए एक एलएनटी व एक कम्प्रेशर को जब्त किया। वहीं मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। सिन्दु सरपंच पुष्पा देवी गुर्जर ने बताया कि गांव में कुछ प्रभावशाली लोग चरागाह भूमि पर कब्जा कर अवैध खनन करवा रहे हैं। विभाग को इनके खिलाफ भी कडी कार्रवाई करनी चाहिए।
इमली पेड़ की उपज के बंटवारे पर विवाद
सलूंबर. थाना पुलिस ने इमली पेड़ की उपज के बंटवारे को लेकर हुए विवाद के बाद पांच आरोपी गिरफ्तार किया। थानाधिकारी लीलाधर मालवीय ने बताया कि टोडा़ गांव में सामलाती इमली पेड़ की उपज के बंटवारे को लेकर झगड़ा करने पर लक्ष्मण पुत्र प्रेमजी सुथार, कांतिलाल पुत्र हरिराम सुथार, हेमराज पुत्र अमरा सुथार, भरत पुत्र रतनजी सुथार तथा प्रकाश पुत्र हरिराम सुथार निवासी टोडा सहित पांच आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
चार डीजे सहित वाहन जब्त
सलूंबर. थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार डीजे सहित वाहन जब्त किए हैं। परीक्षार्थियों के अध्ययन में बाधा पहुंचाने के मद्देनजर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा एवं पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देश पर सलूंबर थानाधिकारी लीलाधर मालवीय ने हेमंत उर्फ हिम्मता राम पुत्र शंकरलाल शर्मा निवासी जावद, बदामी लाल पुत्र दुर्गा लाल रजगर निवासी थड़ा, नंदलाल पुत्र कुबेर जोशी निवासी बस्सी बुझाडा तथा भूपेश पुत्र गोङ्क्षवद मेहता निवासी कपूरावतों का वाड़ा के डीजे सिस्टम व वाहन जब्त किए हैं।
विदेश में था वारंटी, आया तो गिरफ्तार
सलूंबर. थाना पुलिस ने निर्भय ङ्क्षसह सिसोदिया निवासी बस्सी, मावजी मीणा निवासी बोरज तथा विशिष्ट महानगर न्यायालय जोधपुर द्वारा घोषित वेलाराम मीणा निवासी मीनावाड़ा सेरीया सहित तीन स्थायी वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार वेलाराम विदेश में रहता था। भारत आते ही सलूंबर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
विद्यालय से पानी का मोटर पम्प चोरी
कोटड़ा. बेकरिया थाना क्षेत्र के पीपला स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय मिनी महुडी में मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने मोटर पम्प को चुरा लिया। प्रधानाचार्य मालाराम खैर ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। खेर ने बताया कि विद्यालय में बच्चों और स्टाफ के लिए पेयजल के लिए बोरवेल में पानी की मोटर लगाई गई थी। जिसे बीती मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने मोटर के वायर काट कर पम्प को चुरा लिया है।
मारपीट को लेकर पुलिस महानिदेशक को भेजा ज्ञापन
सराड़ा. थाना क्षेत्र के अंबाला गांव में रंग पंचमी के दिन पर मारपीट को लेकर सराडा़ थाने में मामला दर्ज करवाने के बावजूद किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करने पर प्रार्थी हितेश कुमार मीणा ने पुलिस महानिदेशक जयपुर को प्रार्थना पत्र भेजते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। प्रार्थी ने बताया कि उसी के गांव के गणेश मीणा सहित करीब एक दर्जन भर लोगों ने रंग पंचमी के दिन जानलेवा हमला किया। सराडा़ थाने में मामला दर्ज करवाया लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई।