25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

video: महाशिवरात्रि पर मेवाड़ में गूूंजे भोले के जयकारे, शिवालयों में उमड़े भक्‍त, दर्शनों के लिए लगी कतारें

शहर के छोटे-बड़े सभी शिव मंदिरों पर विशेष पूजा और रुद्राभिषेक के साथ ही धार्मिक अनुष्ठान हुए। दर्शन के लिए अल सुबह से ही मंदिरों में भीड़ उमड़़ी

Google source verification

प्रमोद सोनी/उदयपुर. मेवाड़ में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह रहा। शहर के छोटे-बड़े सभी शिव मंदिरों पर विशेष पूजा और रुद्राभिषेक के साथ ही धार्मिक अनुष्ठान हुए। दर्शन के लिए अल सुबह से ही मंदिरों में भीड़ उमडऩा शुरू हो गई। शहर के प्रमुख महाकालेश्वर, हजारेश्वर, नीलकंठ महादेव, सोमनाथ महादेव सहित उबेश्वर, नांदेश्वर, झामेश्वर, गुप्तेश्वर मंदिरों में अनुष्ठान हुए और दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में मेवाड़ के आधिपति एकलिंगजी के दर्शन करने के लिए पदयात्री बड़ी संख्या में एकलिंगजी पहुंचे और देर रात से कतारों में खड़े हो गए। कैलाशपुरी स्थित भगवान एकलिंग नाथ ? के प्रति भक्तों की अगाध आस्था है। इसी के चलते श्रद्धालु महाशिवरात्रि के दर्शन करने जत्थों के रूप में पैदल एकलिंगजी के दर्शन करने श्रद्धालु कैलायशपुरी पहुंचे। एेसे में श्रद्धालु कतार में लग गए। इन श्रद्धालुओं ने अल सुबह4.30 बजे पट खुलने के बाद दर्शन लाभ लिया । एकलिंगजी मंदिर पर महाशिवरात्रि को लेकर भव्य सजावट की गई है। यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के वाहन बाघेला तालाब पर ही रोक दिए गए। घाटी से ही महिलाओं और पुरुष श्रद्धालुओं को पृथक करने के लिए बेरिकेट्स लगाए।

 

READ MORE : महाशिवरात्रि पर्व : उदयपुर में जब निकली शिवयात्रा, हर ओर लगे जयकारे, देखें तस्वीरें

 

गोमती तट स्थित केरेश्वर महादेव पर मंगलवार को प्रात:सूर्योदय से पूर्व ही भक्तों ने आकर दर्शनलाभ लेना शुरू कर दिया जो दोपहर में आते-जाते पुरे परवान पर चढ़ गया एंव मंदिर परिसर व बाहर दर्शनार्थीयों की लम्बी लाइन लग गई।जो देर रात तक जारी रही। एंव इस अवसर पर पुरे मन्दिर में विद्युत सजावट की गई। शिवरात्री के अवसर पर सम्पूर्ण मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया व शिंवलिग की विशेष आंगी चॉदी के नाग से की गई। भक्तों द्वारा मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना व अभिषेक कर शिवदरबार में मनोकामनाए मांगी गई। दिन भर भक्तों की टोलीया मंदिर परिसर में शिव आराधना के भजन गाते हुए नाचते रहे व शाम होते-होते पूरा परिसर में मधुर शिव भजनो की स्वर लहरीया चलने लगी जो जारी रही दर्शन लाभ हेतु सारंगपुरा,सेठवाना,धाकड़ोकाखेड़ा,तलावदा,बोहेड़ा, बांसी,अमरपुरा हरियाखेडा डूगंला,अमरपुरा आदि 30 से 35 गांवों के हजारों भक्त दिनभर पहुुंचते रहे।