10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

video : फ्रीलांस यंग आर्टिस्ट्स की दमदार प्रदर्शनी उदयपुर में हुई शुरू, आप भी हो जाएंगे इनकी कला के फैन

- गणगौर घाट स्थित बागौर की हवेली में 17 तक जारी रहेगी

Google source verification

उदयपुर . शहर में कॉमर्शियल और क्वालिफाइड आर्टिस्ट बहुत हैं और वे सभी कमोबेश बेहतरीन काम भी कर रहे हैं, लेकिन कई युवा अपने दम किसी अच्छे गुरु और गाइड के सान्निध्य में प्रशिक्षित होकर किस तरह निखर रहे हैं। इसका एक उदाहरण बागौर की हवेली में चल रही चित्र प्रदर्शनी, जहां 6 यंग फीमेल आर्टिस्ट्स की बीसियों चित्रकृतियां बरबस इस बात की गवाही देती प्रतीत होती हैं कि सतत् अभ्यास और ईमानदार कोशिश हुनर को और निखार देती है।

दरअसल, मनाली कस्तूरी, सोनल जैन, संदली सरूपरिया, रूद्री शर्मा, मयूरी मेहता और भावना तिवारी सभी गैर पारम्परिक कलाकारों की श्रेणी में आती हैं। इनमें किसी ने भले ही विधिवत् कला की शिक्षा नहीं ली लेकिन पिछले तीन-चार साल से गुरु रामकृष्ण शर्मा के पास स्वतंत्र शिक्षा-दीक्षा पा रही इन युवा कलाकारों की सभी कृतियां सायास ही लोगों का मन मोह लेती हैं। आईल, टेम्परा, मिक्स और एक्रेलिक ऑन कैनवास मीडियम में बनाए स्टिल लाइफ तथा रियलिस्टिक पेंटिग्स की यह प्रदर्शनी 17 जनवरी तक सुबह 11 से शाम 7 बजे तक देखी जा सकती है।

Painting Exhibition