वल्लभनगर. उदयपुर जिले के वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र के गोटिपा गांव में पैंथर ने देर रात को एक रोजड़े का शिकार कर शव को पेड़ पर लटका दिया। पेड़ पर रोजड़े का शव देखकर ग्रामीणों में दहशत छा गई।
पंचायत के उपसरपंच कुबेर सिंह झाला ने बताया कि देर रात को पैंथर की दस्तक होने के बाद ग्रामीणों ने हाथों में टॉर्च लेकर छानबीन शुरू की। इसके बाद गांव के आबादी एरिया के पास एक पेड़ पर रोजड़े का शव लटका हुआ दिखाई दिया। वहीं पेड़ पर पैंथर के चढ़ने के निशान भी दिखाई दिए। यह देखकर ग्रामीणों में दहशत छा गई। ग्रामीणों ने बताया कि पैंथर कई बार पालतू मवेशियों को भी अपना शिकार बना चुका है। आबादी एरिया में लगातार पैंथर की हलचल होने से ग्रामीण काफी डरने लग गए हैं। पैंथर की दस्तक के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को भी सूचना दी है। वहीं कुछ युवाओं ने घटना का वीडियो भी वायरल कर दिया।