हेमंत आमेटा/ भटेवर. उदयपुर के डबोक में आनंद विद्या भारती विद्यालय में सीआईएसएफ के जवानों व कमांडो के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों द्वारा परेड करते हुए जवानों की अगवानी की गई तो छात्राओं एवं आसपास की महिलाओंं द्वारा फ़ोर्स के जवान भाइयोंं को फूलोंं का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश चंद्र पालीवाल ने की। मुख्य अतिथि फ़ोर्स के इंस्पेक्टर कृपाल सिंह थे। वहींं एसआई जितेंद्र, दीप्ती कालरा, एएसआई आजाद सिंह, वल्लभनगर पूर्व विधायक गजेंद्र सिंह ने भी बतौर विशिष्ठ अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी तो स्काउट के बालकोंं द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके साथ ही सीआईएसएफ के जवानों ने भी अपनी तरफ से विभिन्न कार्यक्रम पेश किए। जिसमेंं कमांडो के द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए विभिन्न तकनीकों के गुर सिखाए गए। इसके बाद विद्यालय के निदेशक महेश चंद्र पालीवाल व प्राचार्या यामिनी पालीवाल के नेतृत्व में विद्यालय की बालिकाओं एवं आसपास की महिलाओंं द्वारा फ़ोर्स के जवानों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन की पर्व मनाया गया।