मेनार. वल्लभनगर थाना क्षेत्र के रुंडेड़ा गांव में गुरुवार सुबह राज्य पशु एक ऊंट की हाई वोल्टेज बिजली की लाइन के छूने से मौके पर ही ऊँट की मौत हो गई । रुन्डेड़ा गांव के पारा क्षेत्र में रास्ते से गुजर रहे ऊंटों के झुण्ड में एक ऊंट लटक रहे तारों से छू गया । ये तार तय सीमा से ज्यादा नीचे लटके हुए थे जिनको ऊपर करने की शिकायत वहीं के कृषक कालू लाल मेनारिया ने की थी लेकिन बिजली कर्मचारियों की लापरवाही के कारण किसी ने ध्यान नहीं दिया ।
लापरवाही का नतीजा ये निकला कि ऊंट की जान चली गई । ऊंट को तड़पता देख वहा आस पास खेतों में काम कर रहे लोग दाैड़े वहीं पशु चिकित्सक को भी बुलाया लेकिन तब तक ऊंट की मौत हो चुकी थी । शिकायतकर्ता किसान कालू लाल मेनारिया ने बताया कि इन लटकते तारों को ऊंचा करने के लिए वि कार्यालय में कई बार लिखित में शिकायत कर चुका हूं । ये हाई वाॅल्टेज लाइन जमीन 8-9 फीट की ऊंचाई पर ही है। वहींं से आए दिन वाहन गुजरते रहते हैं जो हादसे का शिकार हो सकतेे हैं।