Student Election Results : सुखाडि़या में कुलदीप का विजयी बिगुल, एमपीयूएटी में सत्येंद्र की धमाकेदार जीत
Student Election Results मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर कुलदीप सिंह विजयी रहे। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी देव निलोत्पल सोनी को 1158 मतों से हराया। उन्हें 3988 मत प्राप्त हुए जबकि देव सोनी को 2830 मत प्राप्त हुए। 110 ने नोटा का प्रयोग किया। वहीं, एमपीयूएटी में निर्दलीय सत्येंद्र यादव ने जीत हासिल की। महासचिव पद पर मनीष कुमार बुनकर और संयुक्त सचिव पद पर अंजलि चौधरी विजयी रहीं। केंद्रीय छात्र संघ के मतों की गिनती का काम फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट परिसर में शनिवार सुबह 10 बजे मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं रजिस्ट्रार छोगाराम देवासी एवं छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर शूरवीर सिंह भाणावत के नेतृत्व में शुरू हुआ। दोपहर 3 बजे तक सभी परिणाम घोषित किए गए।