उदयपुर . जिले के झाड़ोल क्षेत्र के ओगणा गांव में बीती रात को चोर राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में धाव बोल गए। चोरों ने बहुत प्रयास किए लेकिन वे बैंक से कुछ भी नहीं ले जा पाए। सूचना मिलते ही सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ जमा हो गई।
ओगणा गांव में स्थित इस बैंक में चोरों ने बैंक की दीवार को खोदा और उसके सहारे बैंक में चले गए। चोर पूरी प्लानिंग बनाकर आए थे, उन्होंने सबसे पहले बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को पूरी तरह से नष्ट कर दिया था ताकि पता नहीं चल सके। सूचना पर पहुंचे बैंककर्मी और पुलिस ने प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बैंक से चोर कुछ लेकर नहीं जा सके।
