Video: लेकसिटी में टूरिस्ट बूम, नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंचे देसी-विदेशी
दुनिया के खूबसूरत शहरोंं में शुमार हो चुकी लेकसिटी इस बार न्यू ईयर के जश्न मनाने के लिए पर्यटकों से आबाद रहने वाली है। इस बार 31 दिसम्बर को शनिवार और 1 जनवरी को रविवार है। वीकेंड के ये दो दिन मिलने से पर्यटक अधिक होंगे और पर्यटकों ने झीलों की नगरी में घूमने की पूर्व तैयारी कर ली है। शहर की तमाम सितारा होटलों से लेकर छोटी-बड़ी होटलों में बुकिंग हो चुकी है। पर्यटन स्थलों पर अभी से रौनक दिखनी शुरू हो गई है। क्रिसमस के दिन अधिकतर पर्यटन स्थलों पर बूम थी और मॉल से लेकर बोटिंग, रोप-वे आदि जगहों पर जाम और वेटिंग भी देखने को मिली।