झाड़ोल. (उदयपुर) .मरिया गांव में मंगलवार को घुसे पैंथर ने दिनभर आतंक मचाते हुए दो ग्रामीणों पर हमला कर घायल कर दिया। वन विभाग की टीम ने पांच घंटे सर्च ऑपरेशन चलाकर पैंथर को ट्रैंकुलाइज किया। इसके बाद टीम पैंथर को उदयपुर ले गई। मंगलवार सुबह खेत पर कार्य कर रहे हकरा (46) पर पैंथर ने हमला कर दिया। जिससे उसके कंधे पर गंभीर चोट आई। हकरा के चिल्लाने पर उसका बेटा दिनेश सागिया (२०) कुल्हाड़ी लेकर बचाने पहुंचा। दिनेश पैंथर से भिड़ गया और पिता को बचा लिया और पैंथर जंगल में भाग गया। इसी दौरान विभाग की टीम ने ट्रैंकुलाइज किया।