भटेवर (उदयपुर). कस्बे से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर सिंघानिया यूनिवर्सिटी के पास सर्विस लेन पर मंगलवार रात को एक पैंथर बैठा नजर आए। जिसे देख हाइवे से गुजरने वाले कार चालक के होश उड़ गए। पैंथर खेतों में से आकर सड़क को पार करने के लिए सर्विस लेन पर बने नाले के पास दुबक कर बैठा हुआ था। कार चालक ने पास ही स्थित पेट्रोल पंप के कार्मिकों को सूचना दी। जिस पर लोग मौके पर पहुंचे। इसी बीच वाहन चालकों व रास्ते से आने जाने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों की आवाजाही और वाहनों के शोर को देखकर पैंथर पुन: खेतों की तरफ भाग गया। सूचना पर हाइवे पेट्रोलिंग टीम के कार्मिक भी मौके पर पहुंचे। वही सोशल मीडिया पर फोटो, वीडियो डालने से गांव के कई लोग पैंथर को देखने पहुंच गए। लेकिन तब तक पैंथर खेतों की तरफ भाग गया।