31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

video :स्मार्ट सिटी इन्दौर की तर्ज पर अब उदयपुर में कचरे से खाद बनाने की होगी शुरुआत

- नगर निगम में ठोस कचरा निस्तारण को लेकर बैठक

Google source verification

उदयपुर . स्मार्ट सिटी इन्दौर की तर्ज पर शहर में घरों व होटलों में ही ठोस कचरा निस्तारण के तहत कचरे से खाद बनाने की प्रक्रिया को उदयपुर में शुरू करने जा रहे हैंं। इसी क्रम में सोमवार को होटल वालों को खाद बनाने को लेकर जानकारी देते हुए पूरी प्रक्रिया समझाई। नगर निगम बैठक सभागार में होटल एसोसिएशन के साथ बैठक हुई। बैठक में इन्दौर की प्रक्रिया देखकर आए स्मार्ट सिटी सीईओ सिद्धार्थ सिहाग ने होटल व्यवसायियों के समक्ष इन्दौर के पैटर्न को रखा और बताया कि यहां भी इस तरह से खाद तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की जाए। सिहाग ने यह भी कहा कि होटल व्यवसायियों को सोलिड वेस्ट मेनेजमेंट नियम 2016 के अंतर्गत उसी स्थान पर खाद बनाना आवश्यक हैं ऐसा प्रावधान है। सिहाग ने बताया कि नियमानुसार 100 किलोग्राम से ज्यादा वेस्ट जनरेट करने पर उसी स्थान पर कम्पोस्ट बनाना आवश्यक है। सहायक अभियंता गौरव धींग ने इन्दौर में जो प्रबंधन लोगों ने किया वह सबके सामने रखा, धींग ने ऑग्रेनिक वेस्ट कन्वर्ट बायोमिथेनेशन, वर्मी कम्पोस्ट, पीट कम्पोस्ट के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि इसमें अपनी सुविधा अनुसार कोई भी एक प्रकिया अपनाकर खाद बना सकते है। सिहाग ने बताया कि होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवान वैष्णव, अम्बालाल बोहरा सुदर्शन सिंह कारोही, धीरज दोषी वैभव धींग, मनीष गलुण्डिया, आशीष छाबडा, गौरव भण्डारी, कमल भण्डारी, बलवीर सिंह नरूका, रवीन्द्र सिंह राठौड़, स्वास्थ्य निरीक्षक सुभाष चन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे।