उज्जैन। शुक्रवार को भूतड़ी अमावस्या के अवसर पर आस्था का मेला लगा। शहर से लगभग 12 किलोमीटर दूर उन्हेल-नागदा मार्ग पर स्थित बावन कुंड में स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। जिनके शरीर में किसी प्रकार की प्रेत बाधा या किसी देवी-देवता का साया रहता है, उन्हें इस दिन यहां स्नान करने लाया जाता है। पर्व स्नान करने के लिए रामघाट पर भी सुबह बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।