31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन

सुबह घर से निकले और दोपहर में ही शिर्डी पहुंचे तीर्थयात्री

हवाई जहाज में बैठने के सपने पूरे होने की खुशी में उत्साहित दिखे बुजुर्ग

Google source verification

उज्जैन. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत शुक्रवार को जिले के ३० बुजुर्ग यात्री हवाई जहाज से शिर्डी के दर्शन करने के लिए रवाना हुए। बुजुर्ग यात्री सुबह घर से निकले और दोपहर में ही शिर्डी पहुंच गए। यात्रियोंं में शिर्डी के दर्शन से ज्यादा हवाई जहाज में बैठने को लेकर उत्सुकुता थी।
जिले से पहली बार तीर्थ दर्शन योजना में यात्रियों को हवाई जहाज से शिर्डी दर्शन के लिए भेजा गया। यात्री सुबह ७ बजे के करीब नानाखेड़ा स्थित अवंतिका होटल पर पहुंचे। इस दौरान विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति कलावती यादव, जितेंद्र कुंवाल सहित अन्य ने बुजुर्ग श्रद्धालुओं को हार फूल पहनाकर स्वागत किया और महाकाल का लड्डू प्रसाद खिलाया। यात्री नानाखेड़ा से इंदौर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ। एयरपोर्ट से दोपहर १२.३० बजे की फ्लाइट थी। ऐसे में यात्री दोपहर में ही शिर्डी पहुंच गए।
दो यात्री नहीं गए
शिर्डी यात्रा के लिए जिले से ३२ यात्रियों का चयन हुआ था लेकिन यात्रा में सिर्फ ३० यात्री ही गए। बताया जा रहा है कि इसमें एक यात्री की मृत्यु होने तथा एक यात्री के पति-पत्नी के साथ नहीं जाने पर यात्रा निरस्त कर दी।
आज लौटेंगे
शिर्डी यात्रा के लिए हवाई जहाज से पहुंचे यात्री शुक्रवार को ही शिर्डी पहुंच गए थे। शनिवार को शिर्डी के दर्शन करेंगे और २४ जून की दोपहर १.३५ बजे वापस हवाई जहाज से रवाना होंगे और शाम ५ बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद उज्जैन आएंगे।