31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन

राम स्त्रोत व हनुमान चालीसा के पाठ के साथ दीं आहुतियां

सप्त दिवसीय कुण्डात्मक श्री महालक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन

Google source verification

रुनीजा. योग चेतना विज्ञान धर्मार्थ सेवा संस्थान बालाजी धाम रुनीजा में सप्त दिवसीय कुण्डात्मक श्री महालक्ष्मी नारायण महायज्ञ महामंडलेश्वर स्वामी केशवदास महाराज व बालाजी धाम रुनीजा के महंत भरतदास महाराज के सानिध्य में हो रहा है। तीसरे दिन महामंडलेश्वर केशवदास महाराज ने यज्ञ व गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए यज्ञ के लाभ बताए गए। चौथे दिवस महामण्डलेश्वर केशवदास बालाजी धाम रुनीजा के महंत भरतदास महाराज, देवास से आए महंत किशोरदास महाराज व साधु संतों की मधुरवाणी से राम स्तोत्र व हनुमान चालीसा के पाठ के साथ आहुतियां दी। आरती के बाद भंडारे का आयोजन हुआ। यज्ञ आचार्य परिवार, संत परिवार यजमान परिवार के साथ बड़ी संख्या उपस्थित धर्मालुजनों ने लाभ लिया।