उज्जैन.
कुल उद्योग आए-३५
प्रोडक्शन शुरू-२
निर्मित/निर्माणाधीन-१५
भूमि आवंटित-६
एलओआई आवंटित-१२
एलओआई प्रकियाधीन-२
कुल क्षेत्रफल-११७८ एकड़
आवंटित क्षेत्र- ३३१.८६८ एकड
कुल निवेश- ४०७३.८८० करोड़ रुपए
प्रस्तावित रोजगार-१०५७३ लोगो को
कुछ प्रोडक्ट को लेकर भविष्य में उज्जैन देश-दुनिया के लिए बड़ा सप्लायर होगा। दवा निर्माण में उपयुक्त कच्चे मटेरियल (एपीआई) के क्षेत्र में उज्जैन के कारण चीन पर देश की निर्भारता ३५ प्रतिशत तक कम होगी। इसके अलावा दूध उत्पाद, बुना कपड़ा, नमकीन, केमिकल, लिनेन यान, पेंट आदि का निर्यात होगा। उद्योग जगत में यह नया उज्जैन विक्रम उद्योगपुरी में तैयार हो रहा है।
धीमी चाल से शुरू हुआ डीएमआइसी विक्रम उद्योगपुरी करीब ८ वर्ष बाद अब शहर-जिले के साथ देश को औद्योगिक विकास देने की स्थिति में आ रहा है। अब तक यहां ३५ उद्योगों का मंगल प्रवेश हुआ है जिनमें से दो के प्रोडक्शन शुरू हो गए हैं वहीं कुछ का इस वर्ष अंत तक श्री गणेश हो जाएगा। जितने उद्योगों के अब तक यहां आना तय हुआ है।
देश में हम इकलोते जो एंटीबायोटिक बनाने का मटेरियल देंगे
विश्व में भारत बड़ा दवा उपभोक्ता व विक्रेता है। इसके बावजूद वर्तमान में एंटी बायोटिक दवा बनाने के लिए रॉ मटेरियल के लिए हम चीन पर निर्भर है। अब उद्योगपुरी में मेडिकल डिवाइसेस पार्क विकसित हो रहा है। इसके लिए वर्तमान में ४०.३२ एकड़ भूमि आवंटित की है जिन पर १६ युनिट शुरू हो रही है। इनसे ७१३ करोड़ रुपए का निवेश होगा और २ हजार ७५१ लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा। मेडिकल पार्क में कुछ उद्योगों से दवा निर्माण के लिए रॉ मटेरियल उपलब्ध होगा। कर्नाटका एंटीबायोटिक कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया, इनसे एंटीबायोटिक दवा बनाने के लिए जरूरी रॉ मटेरियल की निर्भरता करीब ३५ प्रतिशत तक कम होगी।
बिजली व पानी की समस्या नहीं, सुरक्षा के लिए थाना रहेगा
शनिवार को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एसपी सचिन शर्मा और एकेवीएन के अधिकारियों ने विक्रम उद्योगपुरी का भ्रमण करने के साथ मीडिया को इसकी जानकारी दी। कलेक्टर ने बताया, वर्ष २०१५ में इसकी शुरुआत हुई थी और २०१७ में यह धरातल पर कार्य शुरू हुआ। तब वे एकेवीएन एमडी थे। कुमार पुरुषोत्त के अनुसार, जिस तरह एक व्यवस्थित कॉलोनी का निर्माण होता है, उसी तरह इस इंडस्ट्रीयल पार्क को विकसित किया गया है। बिजली, सडक़ व पानी की कोई समस्या नहीं है। यहां उद्योगों के कारण १० हजार लोगों को प्रत्यक्ष और ३० हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। एसपी शर्मा ने बताया, उद्योगों के आने से पूरे क्षेत्र का तेजी से विकास होगा। औद्योगिक विकास निगम इन्दौर के कार्यपालक निदेशक राजेन्द्र राठौर ने बताया, यहां पर चार हजार करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट लगाये जा रहे हैं। मेडिकल डिवाइस के लिये 16 युनिट ने अपने लिए जमीन अलॉट करवा ली है। चर्चा में यह भी बताया कि योजना में कि यहां व्यावसायिक भूखंड, आवासीय भूखंड, पुलिस थाने के लिए जमीन का प्रावधान है। प्रेस वार्ता में एकेवीएन के इइ एसके जैन, दुर्गेश चौहान, महाप्रबंधक एसके विजयवर्गीय मौजूद थे।
उद्योग और उनके उत्पाद
यह उद्योग विक्रम नगर में आए
१. पंचमहल डिस्ट्रीकट को-ऑपरेटिव मिल्क प्रोडक्ट लिमिटेड, (अमूल)गोधरा गुजरात- मिल्क प्रोडक्ट
२. सिमप्लयको इंडस्ट्रीज, उज्जैन- बायोडिग्रेडेबल पेपर प्लेट्स
३.श्रीनिास फार्माकेम, उज्जैन- एपीआई
४. जेके लाइफॅकेयर सेंटर, उज्जैन – फार्मासिटीकल/गेसेस
५. सुधाकर पीवीस प्रोडक्ट, तेलंगाना- पीवीसी पाइप
६. एंजील ओएक स्पेशलिटी केमटेक, इंदौर- क्लोरो फ्लुरोइंटरमिडिएट्स
७. फेना प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली- लाबसा, डिटरजेंट पॉवडर, केक, स्कोरिंग बार एंड पॉवडर
८.सीपी पेंट्स, ठाणे- पेंट्स
९. डीसीएम नॉववेले, नई दिल्ली- स्पेशलिटी केमिकल
१०. क्वांटसोलर टेक्नोलॉजिस, कोलकाता- प्लास्टिक फ्लोट, टेंक/बॉक्स
११. आरपीएसएल प्रालि, पुणे- वाइप टॉपिंग, कुकिंग क्रीम
१२. सिमबायॉटेक लाइफसाइंस, राऊ (दो युनिट)- की स्टारटिंग मटेरियल, एपीआई
१३. एन्को स्पेशलिटी प्रालि, तेलंगाना- पिनकॉल, ओडीटूसी
१४. माहेश्वरी के नमकीन, उज्जैन- फुड प्रोडक्ट (नमकीन-मिठाई)
१५. सुधाकर पीवीसी प्रोडक्ट, तेलंगाना- माइक्रो एरीगेशन सिस्टम, वॉटर स्टोरेज टेंक
१६.कर्नाटका एंटीबायोबिटक एंड फार्मासिटीकल्स, बैंग्लुरू- एपीआई
१७. केमरिक्स लाइफ साइसंस प्रालि, जयपुर- एपीआई
१८.वेलनेस इनग्रेडिएंट्स इंडस्ट्रीज, उज्जैन- लेक्टोस, फर्टीफिकेशन
१९. अबन बेवरेजेस, कोलकाता- फ्रुट ज्यूस, फ्लेवर्ड बेवरेज
२०. एचसी प्रोडक्ट, उज्जैन- माउथ प्रेशनर, मिठी सुपारी
२१. शिवाई ग्लोबल एगरो इंडस्ट्रीज, इंदौर- हर्बल एक्स्ट्रक्ट
२२. फार्मा ब्रेव बायोसाइंस, इंदौर- फार्मा
२३. अलंकार स्पेशलिटी केब्स, इंदौर- केबल्स
२४. पंचशील आर्गेनिक्स, इंदौर- फार्मासिटीकल/गेसेस
२५. पेप्सीको इंडिया होल्डिंग, गुडगांव- फ्लेवर कॉन्सनट्रेट फॉर पेप्सीको बेवरेज
२६. पिपरिता केयर इंडस्ट्रीस, छतरपुर- मेन्युफे क्चरिंग ऑफ मेंटल क्रिस्टल एंड अदर मेंथोल आइटम्स
२७. यशोदा लिनेन यान, कोलकाता- लिनेन एंड लिनेन यान
२८. सेलसस इंडिया, हरयाणा- प्लांट प्रोटीन
२९. ब्रांड कन्सेफट, इंदौर- हार्ड एंड सॉफ्ट लगेज एंड बेक पैक
३०. जूट फेशन प्राइवेट लिमिटेड, इंदौर- क्निटेड क्लॉथ, डाय्ड फेब्रिक
३१.यूपी सेसिन्स, इंदौर- सिंथेटिक रेसिन
३२. एमपीडी इंडस्ट्रीज, इंदौर- रेसिन्स ऑल टाइप
३३. आशिर्वाद पाइप्स, बैंग्लुरू- सीपीवीसी एंड पीवीसी पाइप्स एंड फिटिंग्स
३४. सौरभ इंडस्ट्रीज, उज्जैन- डिस्टील्ड सोलवेंट्स