30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उन्नाव

किसानों के साथ हो रहा है धोखा – सतीश मिश्रा, बसपा

सतीश मिश्रा ने कहा किसानों के साथ धोखा हो रहा है। हमने पार्लियामेंट और उसके बाहर किसानों के हित के लिए आंदोलन किया लेकिन सरकार पर कोई असर नहीं पड़ा। कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान लाखों की संख्या में लोगों की मौत हो गई। जितना पैसा मीडिया, अखबार, टेलीविजन में खर्च किया गया। उसे अगर गरीबों के हित में खर्च कर दिया जाता तो तस्वीर कुछ और होती। सतीश मिश्रा बीएसपी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।  

Google source verification

केंद्र सरकार ने जितना पैसा टेलीविजन मीडिया अखबार में लोगों को समझाने में पैसा खर्च किया है। उतना पैसा गरीबों के हित में स्कूलों में, अस्पताल और दवाइयों में खर्च कर दिया होता तो कोरोनावायरस संक्रमण के दौरान लाखों की संख्या में जो लोग मर गए हैं। उनका उपचार होता, उनकी मौत ना होती, आज वह आपके बीच में जीवित होते। कोरोनावायरस संक्रमण के दौरान लोग अपने बच्चों को हाथ पकड़ कर सड़क पर पैदल ही चले जा रहे थे। लेकिन इनके समझ में नहीं आया कि थोड़े पैसे लगाकर रास्ते में कैंप लगा दे। जिसमें उनके खाने और रुकने की व्यवस्था हो जाती। बसपा नेता सतीश मिश्रा ने कहा कि हमने किसान बिल को लेकर किसानों की बात को उठाया। लेकिन उनकी नहीं सुनी गई। पार्लियामेंट के बाहर भी आंदोलन किया। लेकिन कोई असर नहीं है। अभी भी किसानों के साथ धोखा हो रहा है। सतीश मिश्रा ने कहा…