जिला प्रशासन ने भू माफिया कन्हैया अवस्थी निवासी शक्ति नगर शुक्लागंज थाना गंगाघाट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। जिसकी 9 करोड़ 95 लाख 37 हजार 750 रुपए की संपत्ति को कुर्क कर लिया है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी आशुतोष कुमार ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कन्हैया अवस्थी ने अवैध तरीके से गैंग बनाया था। गैंग के माध्यम से गरीबों की प्लाट पर कब्जा कर उन्हें बेच देता था। कन्हैया अवस्थी के खिलाफ गंगा घाट और सदर कोतवाली में 8 मुकदमे दर्ज है।