उन्नाव: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ एक बार फिर प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन करने जा रही है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगामी 12 जनवरी लखनऊ के इको गार्डन में आयोजित की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला ने काफी लंबे समय से शिक्षामित्र शांत बैठे हैं। लेकिन उनकी मांगों पर सकारात्मक जवाब नहीं आया है। सभी शिक्षामित्रों से पहुंचने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि हम सरकार को बता सके कि शिक्षामित्र पूरी ताकत के साथ संघर्ष के लिए तैयार है।