31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उन्नाव

आखिर क्यों हिजाब विवाद पर उमा भारती ने बोलने से इनकार, बोलीं…

बीजेपी की फायर ब्रांड नेता और राम जन्मभूमि आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाली उमा भारती को बीजेपी ने स्टार प्रचारक की सूची में शामिल नहीं किया है। इसके बाद भी वह लगातार बीजेपी का प्रचार कर रही है। इसी क्रम में कानपुर पहुंची उमा भारती ने हिजाब विवाद पर बोलने से इंकार कर दिया। बोली यह मामला अदालत में चल रहा है। इसलिए राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को इस विषय में नहीं बोलना चाहिए।            

Google source verification

उमा भारती ने कहा कि उन्हें स्टार प्रचारक क्यों नहीं बनाया गया है या तो बीजेपी से पूछना चाहिए व स्टार नहीं सुपरस्टार हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुस्लिम भी इस देश के नागरिक हैं। मैं राहुल की तरह यह नहीं कहूंगी यहां दो देश हैं। उमा भारती ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव पहली बार विकास के मुद्दे पर लड़ा गया है। उन्होंने विकास के मुद्दे को रामराज्य से जोड़ते हुए कहा कि श्री राम का मुद्दा कभी खत्म होने वाला नहीं है। उमा भारती ने कहा