Video: OYO होटल में देह व्यापार, छात्र-छात्रा का 42 सेकेंड का वीडियो वायरल
होटलों में जिस्मफरोशी का धंधा खूब फल-फूल रहा है। कई होटल तो ऐसे हैं, जिन पर दिखावे के तौर पर बाहर अच्छी खासी व्यवस्था होती है। लेकिन अंदर होता है जिस्मफरोशी का धंधा। मजे की बात है कि धंधे में लिप्त लोगों को न तो पुलिस का भय है और न लड़कियों व दलालों को। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि कुछ महीने पहले भी उन्नाव से छात्र-छात्रा का एक OYO होटल में जाते हुए वीडियो सामने आया था, तब पुलिस ने छोपेमारी कर कार्रवाई की थी।