Vastu Tips Office Video: ज्योतिषाचार्य और वास्तुविद पंडित मुकेश भारद्वाज के अनुसार अगर आपके दफ्तर या केबिन का दरवाजा नॉर्थ वेस्ट में है तो आपके प्रयास जल्दी ही और पॉजिटिव रिजल्ट देंगे। आप पानी के जार में कुछ मोती डालकर रखें। ऐसा करने से धन का प्रवाह बढ़ने की प्रबल संभावना रहती है। इसके साथ ही आपकी जो टेबल है उसका टेबल टॉप गोल्डन कलर का अच्छा रहेगा।
ऑफिस में वर्कर्स के लिए आने-जाने-उठने-बैठने के लिए पर्याप्त स्पेस होना चाहिए ये अच्छा रहता है। इसके साथ ही ऑफिस की छत की उंचाई कम नहीं होनी चाहिए। कम ऊंची छत्त होने पर आपसी सामंजस्य की कमी रह सकती है। अगर ऐसा है तो आप अपने ऑफिस में खुलेपन का अहसास पेंटिंग जैसे मैदान, पहाड़, बहते झरने आदि की पेंटिंग लगा सकते हैं। ऐसा करने से नए विचार आते है।