सीएम योगी आदित्यनाथ ने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा- पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। आज 40 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज मिल चुकी है। 2025 तक भारत टीबी मुक्त होगा। सीएम योगी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को 2025 तक टीबी से मुक्त करने का जो संकल्प दिया था आज हम उसके नजदीक पहुंच चुके हैं. आज स्टॉप टीबी कैंपेन का जो थीम दिया गया है ये वास्तव में उनके संकल्पों को मजबूती प्रदान करने और उसे आगे बढ़ाने का है।