वाराणसी. शहर के अर्दली बाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक युवक पर धर्मांतरण कराने का आरोप का आरोप लगाते हुए हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। युवक की पिटाई के बाद 100 नंबर पर कॉल कर उसे पुलिस को सौंप दिया। इस दौरान अर्दली बाजार में हंगामे की स्थिति बन गई।
अभिषेक सोनकर का आरोप है कि विनोद मौर्या नाम का युवक बीते कई दिनों से उसके ननिहाल व उसकी मां के संपर्क में है। साथ ही उसने बताया कि विनोद ने पहले उसकी मौसी को अपने साथ जोड़ा फिर नानी को पांच दिन पहेल उसने उसकी मां को भी अपने साथ जोड़ लिया। वहीं आज एक बार फिर युवक उसकी नानी के घर आया था। जिसके बाद उसकी नानी ने उसके घर पहुंची और उसके पिता से कहा कि वह मंदिर हटाने जा रही है। जिसका उसने विरोध किया। साथ ही इसकी जानकारी अपने जानने वालों को दे दी। जिसके बाद पहुंचे हिन्दूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया औऱ उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।
वहीं विनोद मौर्या का कहना है कि वह आटो चालक है। कुछ दिन पूर्व उसका एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद वह कोमा में चला गया था। उसके स्वास्थ्य लाभ को लेकर इन लोगों ने प्रे किया था। जिसके बाद वह किसी काम से अर्दली बाजार आया था तो इनसे मिलने चला आया। वह किसी का धर्मांतरण कराने नहीं आया था। वहीं दूसरीओर हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने उसे दबोच लिया और पिटाई शुरू कर दी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवक को अदर्ली बाजार पुलिस चौकी ले आई। यहां हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग जुटे और कार्रवाई करने की मांग की। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। इस संबंध में कैंट थानाध्यक्ष राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। जांच की जा रही है। इस तरह से किसी को धर्म के नाम पर अराजकता फैलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को दशाश्वमेध थाना अंतर्गत गिरजाघर चौराहा स्थित सेंट थॉमस चर्च के पादरी पर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाकर हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग चर्च में जबरदस्ती घुस गए थे। इतना ही नहीं उन्होंने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ भी की थी। जिसके बाद पादरी की तहरीर पर दशाश्वमेध थाने में 40 अज्ञात लोगों को के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था।